उत्तर प्रदेश

अति संवेदनशील सिंगतरा गाँव में प्रशासन अलर्ट 

सिंगतरा से हरिद्वार के लिए जलाभिषेक को 35 कांवाडियो के जत्थे को पुष्प वर्षा कर रवाना करती देवरनियाँ पुलिस प्रशासन

 

देवरनियाँ । आज कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील गाँव में पुलिस फोर्स प्रशासन रहा अलर्ट सात वर्ष पूर्व कांवड यात्रा के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर सम्प्रदायिक विवाद हो गया था ।

जिसमें दो समुदायि को के बीच मार पीट व आगजनी हो गई थी । उसी के चलते अति संवेदनशील गाँव सिंगतरा में पुलिस प्रशासन की नजर इस गाँव पर रहती है । घरों की छत्तों पर भी पुलिस बल तैनात रहा ।चप्पे चप्पे फोर्स तैनात के वीच शिव मन्दिर में पुजारी सुधीर शर्मा , पन्डीत नरेश कुमार ने शिव भक्तों को हवन पूजा पाठ कर आरती वन्दना के बाद हरिद्वार के लिए देवरनियाँ इंस्पेक्टर देवेन्द सिंह धामा व क्षेत्रिय अधिकारी डा॰ तेजवीर सिंह, उपजिला अधिकारी अजय उपाध्याय ने मैं फोर्स के साथ जलाभिषेक को 35 कांवडियों का जत्था शान्तिपुर्ण रवाना कर रहात की सास ली । सिगतरा के शिव मन्दिर से होते हुए आनन्दीपुर , ढकिया, सेमीखेडा से देवरनियाँ कोतवाली वार्डर तक जत्था को रवाना किया ।

जिसमें ग्राम प्रधान वसीम अहमद , वाले खाँ , प्रताव गंगवार , रूपलाल सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करके रवाना किया । कांवडियों के जत्थे में महन्त केदार नाथ , और जीवन लाल , अत्येन्द्र सिंह , राम वहादुर , कृष्ण पाल , धर्मवीर , हरवंश, दिनेश कुमार, मदन लाल , शिव दयाल, छत्रपाल, देवेन्द्र कुमार, अकाश कुमार, श्यामलाल, अर्जुन सिंह, प्रवेश कुमार, वीरपाल, योगेश कुमार, सुनील कुमार , मुकेश कुमार, देवप्रकाश, अंकित कुमार, सुरज पाल, हरपाल, मोरध्वज आदि हरिद्वार को जलाभिषेक को जत्थे के साथ रवाना हुए

फोटो – सिंगतरा से रवाना हुए कांवडियों और छत्तों पर मुस्तैद पुलिस बल

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौंधरी की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button