उत्तर प्रदेश

बांदा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान की गोष्ठी को गई आयोजित

रिपीट नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के विज्ञान सभागार में दिनांक 22 जुलाई 2023 को मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा जनपद बांदा के माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय मे प्रशिक्षित किया । जिसमें विस्तार से नियमों की जानकारी देते हुए डॉ मिश्र ने शिक्षकों को नोडल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया तथा दायित्व दिया कि वह अपने स्कूल के छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके अभिभावकों को भी जागरूक करें तथा रोड सेफ्टी क्लब का गठन करते हुए माहवार बैठक का अभिभावकों छात्रों और शिक्षकों के समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में रंगोली एवं चित्रकला आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करें। सभी आए हुए शिक्षकों को एक नेक मददगार बनते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बांदा शंकर जी सिंह ने वाहनों के फिटनेस तथा हेलमेट, सीट बेल्ट की उपयोगिता के विषय में विस्तार से समझाया तथा शिक्षकों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने से समाज में आने वाले परिवर्तन हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया। यातायात प्रभारी बांदा संजय सिंह ने विभिन्न स्थानों पर ओवर टेकिंग से हो रही दुर्घटना को एक महत्वपूर्ण कारण बताया तथा शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह वाहन चलाते समय नशे की हालत में वाहन ना चलाए तथा अपने लेन में ही वाहन चलाना सुनिश्चित करें। अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button