बिजली विभाग के उदासीनता से परेशान जनसेवक ने राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम

रिपोर्ट नंदूराम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा
बांदा पूरा मामला तहसील बबेरू के बिजली घर मुरवल बिसंडा बबेरू व पखरौली बिजली घरों के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांव की है वर्तमान में धान की रोपाई का समय चल रहा है किंतु बारिश ना होने के कारण बिजली ही किसानों का एकमात्र सहारा है लेकिन बिजली विभाग की लगातार उदासीनता व गैर जिम्मेदाराना रवैए से क्षेत्र के किसानों के खेतों में धान की रोपाई नहीं हो पा रही और जिन खेतों में धान की रोपाई हो भी गई है पानी की कमी के कारण धान की फसल सूख रही है इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि हर हाल में बिजली की समस्या से निजात दिलाई जाए वरना जनसेवक जी किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा और आत्महत्याओं के लिए मजबूर होने लगेगा किसानों की पीड़ा को देखते हुए पीसी पटेल जनसेवक ने सैकड़ों किसानों के साथ स्थानीय कर्मचारियों से लगातार मिलते रहे और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया इस क्रम में बिसंडा व बबेरू के गांव के किसानों की समस्याएं तो हल होना शुरू हो गई लेकिन मुरवल बिजली घर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों के किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तब आज दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों के साथ पीसी पटेल जनसेवक वरिष्ठ अधिवक्ता राम मिलन सिंह पटेल ने बाँदा दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री माननीय राकेश सचान जी सहित जिला अधिकारी महोदया बांदा मुख्य अभियंता महोदय बांदा से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तत्काल समाधान हेतु आग्रह किया गया तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में किसान अधिशासी अभियंता से मिलकर अपनी समस्या के समाधान हेतु उनके कार्यालय गए लेकिन उनके कर्मचारियों ने बताया कि साहब नहीं मिलेंगे जबकि कार्यालय में ही साहब बैठे थे तब सैकड़ों की संख्या में मुख्यालय आए किसानों ने मजबूर होकर कार्यालय के सामने के राष्ट्रीय राजमार्ग में चिलचिलाती धूप होने के बावजूद समस्या का समाधान ना होने और अधिकारी की उदासीनता तानाशाही रवैया से आजिज होकर रोड में घंटों लेटे रहे तब मुख्यालय का पुलिस प्रशासन भारी मात्रा में आकर किसानों से मिला और उनकी समस्याओं को जाना और तत्काल अधिशासी अभियंता को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया तब जाकर अधिशासी अभियंता बांदा के नींद खुली और किसानों के पास आकर उनकी जायज मांगों को मानते हुए कहा कि आपके मुरवल बिजलीघर की रोस्टिंग कटौती को तत्काल समाप्त करवाते हुए 24 घंटे बिजली घर में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी समाजसेवी की मांग पर बिजली घर सहित बिसंडा पखरौली बबेरू बिजली घरों में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का आश्वासन दिया इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक वरिष्ठ अधिवक्ता राम मिलन सिंह पटेल चंचल सिंह और बिपिन सिंह अजय पटेल ज्ञान सिंह अमर महेंद्र सिंह ताराचंद रत्नाकर उदय भान श्रवण कुमार शिवाकांत महेंद्र राम विजय संतोष पटेल जनार्दन उमेश्वर कमलेश भुवनेंद्र नीलेश कैलाश धर्मराज अवधेश कुमार ब्लू पटेल राम किशोर नवल किशोर सुरेश पटेल कमल किशोर कृष्ण कुमार कालू दास निर्भय अरविंद कुमार राजेश विनोद मोहित अनिरुद्ध विजय सिंह आर्यन सिंह रोहित अनुज बिंदा प्रसाद राहुल आज सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


