उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने‌ प्रमुख बिंदुओं को लेकर सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी इंडिया न्यूज़ दर्पण सीतापुर

 

सीतापुर आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को रामदास यादव जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की अध्यक्षता में प्रमुख हिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय सीतापुर को सौंपा गया ज्ञापन प्रमुख बिंदु इस प्रकार है

1 ग्राम पंचायत खुर्दके मजरा पुरैना का सुंदरी करणतत्काल किया जाय जिससेकिसानों को काफी दिक्कत है

2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमन्डा में सो रही कार्य की अनियमितता एवं जननी सुरक्षा योजना में घुसपैठियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए काफी दिनों से तैनात डॉक्टरों का स्थानांतरण किया जाए ताकि स्वास्थ्य केंद्र घुसपैठियों का शिकार न हो सके

3 मिश्रिख पावर हाउस कली चौराहे पर स्थित है जहां 30 से 40 तक उपभोगता है जिसे बिजली सप्लाई वाधित है जहां 25 किलो वाट का डांस फॉर्मल लगाया जाए जब तक नहीं लगता है तलक अतिरिक्त व्यवस्था कर सप्लाई रेगुलर कराई है

4 सीतापुरसदर में अतिक्रमण हटाने तू मकान चिन्हित किए गए थ और तत्काल हटाया जाए

5 ग्राम पंचायत खुर्द में हाट बाजार में नहीं है जिसमें गलत सामान का प्रयोग किया गया तत्काल सुंदरीकरण कराया जाए

6 सिधौली विशवामार्ग पर ग्राम कंदुनी में लगे शराब फैक्ट्री का ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित किया जाए

7 जहांगीराबाद हरगांव कबीरपुर नहर में जहांगीराबाद मैं फूटे नाले की सफाई कराई जाए

8 हरगांव चौराहे पर स्थित शराब ठेका अभिलंब हटाया जाए जिससे चौधरी परागी लाल विद्यालयके छात्रों पर बुरा असर पड़ता है

9 थाना कोतवाली महमूदाबाद मैं गांव से हारू खेड़ा के निवासी ओंकार अजीत कुमार पिंटू उर्फ़ वीर बहादुर पर कार्यवाही नहीं हुई है अभिलंब कराई जाए

10 विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत मल्लपुर में आवारा पशुओं को तुरंत पकड़ वाया जाए

11 ग्राम पंचायत सरसई में पाइपलाइन के गड्ढों में माटी नहीं डाली गई है तत्काल डलवाई जाए

12 ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं का निस्तारण यूनियन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में कराया जाए

13 पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला इकाई तहसील हुआ विकासखंड के कार्यकारिणी भंग की जाती है पुनर्गठन की तिथि निश्चित होने पर सूचित कर दिया जाएगा इस मौके पर उपस्थित अरुण शुक्ला हरि शंकर वर्मा जिला सचिव सीतापुर सुशील शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी सीतापुर राम लली पाल। महिला अध्यक्ष सीतापुर शिव कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष मछरेहटा ओमकार वर्मा जिला उपाध्यक्ष सीतापुर मंसाराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर मथुरा आशीष कुमार गुप्ता तहसील अध्यक्ष सीतापुर प्रताप कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष महमूदाबाद उमेश सचिव उत्तर प्रदेश पांडे कृष्णा कुमार जिला उपाध्यक्ष अऋविंदर सिंह युवा जिला उपाध्यक्ष सीतापुर विजय कुमार शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल मयंक सिंह चौहान विवेक आदि काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button