उत्तर प्रदेश

माटी कला व माटी शिल्प कला के पावर चलित चाक का निशुल्क किया जाएगा वितरण

(रिपोर्ट नंदू राम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा)

 

दिनांक 21 जुलाई 2023 ग्रामोद्योग अधिकारी बांदा श्री राजिंदर कौर ने बताया है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास के अन्तर्गत माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना हेतु वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए जनपद को 70 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुडे कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला व माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाट्रीव्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित करने के लिए टूल किट्स प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनका नाम तहसीलदार द्वारा प्रेषित माटीकला कारीगरों के आंकडा संग्रह सूची में नाम सम्मिलित हो, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वह अपना आवेदन-पत्र कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड आदि के साथ ऑफ लाइन / ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर दिनाँक 30.07.2023 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन, कटरा, बांदा में प्रस्तुत कर सकते है। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा तदोपरान्त चयनित लाभार्थियों को उ०प्र० माटीकला बोर्ड, लखनऊ से पावर चालित चाक (पाट्रीव्हील) प्राप्त होने पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वितरण कराया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन, कटरा, बांदा में सम्पर्क कर एवं मोबाईल नम्बर-7651871625, 9580503143 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button