बांदा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई संपन्न

बांदा, 20 जुलाई, 2023-
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग यातायात सड़क सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देेश दिये कि समस्त कामर्शियल वाहन ट्रक, बस, आटो, टैम्पो तथा टैक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप व फ्लोरोसेन्ट पेन्ट कराये जाने हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही समय-समय पर निरन्तर चलायी जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बांदा को निर्देश दिये कि प्रत्येक बुद्धवार व शनिवार को अभियान चलाकर समस्त मार्गों में अन्ना जानवरों व कुत्तों को पकडने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने महोखर चैराहे पर अंधेरा रहने से सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जिला पंचायत के द्वारा लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मवई बाईपास व बडोखर बाईपास में नगरपालिका द्वारा लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित ब्लैक स्पाटों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड सइनेज, रिफलेक्टर व पेन्टिंग, ऐज लाइन तथा ब्रेकर आदि के साथ जिन कार्यों को पूर्ण कराया जाना शेष है उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने रात में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट को निरन्तर संचालित रखने व दिन में लाइटें बन्द रखने के भी निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने अवैध एवं टैम्पर्ड नम्बर प्लेट वाहनों के संचालन पर निगरानी रखते हुए, उन्हें रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड के किनारे ईटों/सीमेन्ट/पत्थर को एकत्र करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक दुर्घटना वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने तथा साइनेज बोर्ड भी लगाये जाने निर्देश दिये। उन्होंनेे सभी इण्टर काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने एवं बिना सीटबेल्ट लगायेे चार पहिया वाहन का संचालन करने तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिये।उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ओवर स्पीड चलाने वाले वाहनों एवं ओवर लोड वाहनों की सघन चेकिंग कराये जाने के साथ कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व अधिक गति से वाहन चलाने वालांे के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को नोे इंन्ट्री के समय कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रक/बस/आटोे ड्राइवरों की लाइसेन्स की चेकिंग अभियान चलाये जाने तथा पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से राष्ट्रीय मार्ग, एक्सप्रेस-वे व प्रमुख मार्गों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री दिनेश यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित ए0आर0टी0ओ0, रोडवेज, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


