उत्तर प्रदेश

50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को मानेदय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह

रिपोर्ट नंदू राम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा 

50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को मानेदय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन उपलब्ध कराने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

 

डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ा अधिकारी बांदा श्री रजत वर्मा ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र० के पत्र संख्या 1502 / संगठन(प्रशि० उपलब्धि) / 2023-24 दिनांक 18 जुलाई, 2023 एवं शासन के पत्र संख्या- 2274 / ब्यालिस-2021-01 (घोषण)/2021 दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 के सन्दर्भ में 16 खेलो (हांकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो एवं तीरंदाजी) के 44 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत हांकी खेल को छोडकर विभिन्न खेलों के 32 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किया जाता है। अर्न्तराष्ट्रीय खेलों के यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स एवं वर्ड कप / चैम्पियनशिप(प्रत्येक 04 वर्ष में आयोजित होने वाली ) में प्रतिभाग करना आवश्यक है।

 

अतः जनपद बांदा से उक्त अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडी से प्रशिक्षक के लिए पृथक-पृथक खेलों में उक्त शर्तों को पूर्ण करने वाले से आवेदन पत्र आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षक के लिए निर्धारित प्रारूप जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, बांदा से कार्यालय दिवस में अन्तिम तिथि आवेदन दिनांक 25.07.2023 तक प्राप्त कर दिनांक 28.07.2023 तक आवेदन पत्र जमा किये जा सकते है । अन्तिम तिथि 28.07.2023 के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही होगे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button