उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन मुस्कान के तहत एंटी ह्युमेन ट्रैफिकिंग युनिट के तत्वाधान में नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

(रिपोर्ट नंदू राम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा)

आज दिनांक 19.07.2023 को पुलिस अधीक्षक बांदा निर्देशन में थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट, एसजेपीयू, महिला शक्ति केंद्र, महिला कल्याण अधिकारी व जन साहस संस्था की सयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज में स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में आँपरेशन मुस्कान चलाकर कालेज की बालिकाओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी, बच्चो के साथ घटित अपराध एवम् अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । महिला शक्ति केंद्र एवं महिला कल्याण अधिकारी बाँदा द्वारा सरकारी योजनाओ एवं गुड टच तथा बेड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । जन साहस संस्था द्वारा बाल विवाह, हेल्पलाइन नंबर के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया । बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति व बालिकाओं को परेशान कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना थाना एएचटीयू जनपद बांदा के सीयूजी नं0 7839862477, 7839862471 पर सूचित करने की सलाह दी गई । अभियान के दौरान थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत, आरक्षी उदय सिंह, महिला आरक्षी स्वेतलाना मौर्य एसजेपीयू से आरक्षी रंजीत सिंह, महिला शक्ति केंद्र से कामिनी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह, जनसाहस संस्था से सुशील कुमार, सिकंदर, प्रतीक्षा, पूजा सागर नगर पालिका बालिका इंटर कालेज से प्रधानाचार्या सविता साहू एवं स्कूल की समस्त अध्यापिकायें मौजूद रही ।

 

नंदू राम चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ बांदा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button