उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

वार्ड व्याय के साथ सिपाहियों ने की मारपीट

बंडा/शाहजहाँपुर। बंडा थाने में तैनात दो सिपाही सरकारी अस्पताल में तैनात एक सरकारी कर्मचारी बिना किसी शिकायत व आरोप के अपने साथ थाने ले गए। रास्ते में मारा-पीटा और पैसे छीन लिये और कुछ देर थाने में रखने के बाद बेइज्जत कर भगा दिया। पीड़ित कर्मचारी ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।

सरकारी अस्पताल में वार्ड व्याय के पद पर तैनात कर्मचारी सुमित मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र भेजकर संज्ञान कराया 16 जुलाई को रात्रि लगभग दस बजे अस्पताल परिसर गेट पर भीड़ लगी देख वह वहां पहुंचा। जहां पर कोई विवाद हो रहा था।वह उन्हे समझाने लगा।उसी समय बंडा थाने के चीता वाहन पर तैनात सिपाही सौरभ राना व सिपाही विष्नु आ गये। सुमित के मुताबिक सिपाही विष्नु ने उसे गाली देकर बुलाया और कहा तू कौन है। सुमित ने बताया कि वह अस्पताल में वार्ड व्याय है। सिपाही विष्नु ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने चलने को कहा और उसे गाड़ी पर बैठा कर थाने ले जाने लगे। सुमित ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही विष्नू ने रास्ते में दो हजार रुपए की मांग करते हुए कहा तुझे थाने नहीं ले जाएंगे यही छोड़ देंगे। सुमित ने बेबजह थाने ले जाने व पैसे मांगने का विरोध किया। सिपाही सौरभ ने विष्नु के कहने पर उसे थप्पड़ मारे और उसकी जेब से सात सौ दस रुपए निकाल लिए। जिनमें से दस रुपए जेब में डालते हुए चाकलेट खा लेने को कहा।सुमित के मुताबिक थाने ले जाने के बाद सिपाहियों ने किसी से मोबाइल पर बात की। जिसके बाद उसे छोड़ते हुए सीएचसी तक पैदल जाने की हिदायत दी और साथ ही बकाया पैसे भेजने को कहा।न भेजने पर देख लेने की धमकी दी।सुमित ने बताया कि मेरा न तो किसी से कोई विवाद हुआ था न उसने सिपाहियों से कुछ कहा इसके बाबजूद भी वह उसे थाने उठा ले गए।पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मामले की जानकारी नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button