उत्तर प्रदेश

आवारा पशु से टकराकर होमगार्ड जवान की हुई मौत

(रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध)

बलरामपुर। जनपद के हरैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत खेरी चौराहा के पास तुलसीपुर थाना पर मोटरसाइकिल से ड्यूटी करने जा रहे एक होमगार्ड जवान की आवारा पशु से टकरा जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

देव नगर गाँव निवासी होमगार्ड जवान अजय कुमार तुलसीपुर थाने पर तैनात थे। वह अपनी मोटरसाइकिल से तुलसीपुर ड्यूटी करने जा रहे थे। खेरी चौराहा के पास अचानक एक आवारा पशु सामने आ गया, जिससे कारण उनकी मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकरा गई और वह अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े। इससे होमगार्ड जवान को गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी हरैया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने होमगार्ड जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। होमगार्ड जवान को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने सोमवार को बताया कि होमगार्ड जवान का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जिले में आवारा पशुओं की भरमार है तथा सड़कों पर टहलते आवारा पशुओं के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी इस समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button