ब्लाक दमखोदा के परिषदीय विघालयों के शिक्षकों की संकुल गोष्ठी

देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के परिषदीय विघालयों के शिक्षकों की संकुल गोष्ठी मे विघालयों को जल्द निपुण बनाने पर चर्चा की गयी। इस दौरान समस्याओं को भी उठाया गया।
न्यायपंचायत जोखनपुर के कम्पोजिट विघालय डंडिया नगला मे हुई संकुल गोष्ठी मे संकुल लीडर और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक मन्त्री दशरथ सिंह गंगवार ने कहा, कि निपुण भारत मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है,इस के तहत सभी को अपने-अपने विघालयों को जल्द निपुण बनाना है। शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को भी रखा,जिसपर संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार ने कहा, कि इन समस्याओं को अफसरों के सामने रखा जाएगा, उन्होंने कहा,पढाई के अलावा शिक्षकों पर और काम का प्रेसर है,जहां एक शिक्षक है,वहां दिक्कत ज्यादा है,इन समस्याओं को भी स्कूलों के निरीक्षण मे पहुंचने वाले अफसरों को देखना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों से अपने-अपने स्कूलों को जल्द निपुण बनाने को कहा।
गोष्ठी मे अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इसमे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मन्त्री चन्द्रसेन दिवाकर के अलावा वरिष्ठ शिक्षिका रश्मि कंचन ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार, चन्द्रसेन दिवाकर, गौरव पन्त, रश्मि कंचन, वीरवती, ज्योति सिंह, आशिका सचान, पल्लवी,कंचनलता, शिव सिंह,हरीश गंगवार, वीरता सिंह, इनू चौधरी,महेशवरी देवी, भानू प्रताव,वेदप्रकाश,आदि प्रमुख मौजूद रहे। गोष्ठी मे आये सभी शिक्षकों का संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार ने आभार जताया।
फोटो— डंडिया नगला मे हुई संकुल गोष्ठी मे मौजूद गुरुजन व बताते हुए।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरी की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


