उत्तर प्रदेश

तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिले की तीनों तहसीलों में सम्पन्न हुआ। तहसील उतरौला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं और सख्त हिदायत देते हुए मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जाँच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दूसरी तरफ तुलसीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 5 अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए पाँचों अधिकारियों से जवाब-तलब किया है।

उतरौला में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम ने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जाँच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। उन्होंने प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ० सुशील कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा, नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। संपूर्ण समाधान दिवस में सहायक अवर अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी तुलसीपुर, सहायक पंचायत अधिकारी गैंसड़ी, सहायक वनरक्षक अधिकारी और सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई (पांच अधिकारियों) के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण तलब किया है।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button