लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार

थाना हाईवे पुलिस व एसओजी टीम मथुरा द्वारा 03 शातिर लुटेरो को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार महिला के साथ हुई लूट का 36 घण्टे में मय लूट के माल सहित किया सफल अनावरण व अवैध असालह व कारतूस बरामद।
ब्यूरो रिपोर्ट/मोहित सैन मथुरा।
मथुरा।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हाईवे व एसओजी प्रभारी मथुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 15/07/2023 को गुलमोहर रेजीडेन्सी से आगे खाली पडे प्लाट में लूट की योजना बनाते अवैध असलाह व कारतूस के साथ तीन अभियुक्तगण 1- सुमित पुत्र ओमप्रकाश 2-मोहन पुत्र बनवारी, 3-शेरसिंह पुत्र बिजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना हाईवे के मु0अ0सं0 715/23 धारा 392 आईपीसी से सम्बन्धित लूट का माल बरामद हुआ । बरामद माल व पूछताछ से दिनांक 12/07/2023 को लूट की घटना महिला से अभि0गण सुमित, मोहन, शेर सिंह* द्वारा अपने *चौथे साथी फरमान पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ शेरा नि० सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा के साथ मिलकर कारित करना प्रकाश में आया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 13/07/2023 को वादिया द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि वादिया वर्तमान में मथुरा में सत्या माइक्रो केपिटल लिमिटेड टाउनशिप पुलिस चौकी के सामने ठैनुवा प्लाजा मैं sr edo पद पर कार्यरत है दिनाक 12/07/2023 को वादिया कम्पनी का कैस कलेक्शन करके करीव 65,070/- रूपये बैग मे रखकर व बैग में 01 टैबलेट सैमसंग की, 1 मोवाइल रेडमी 9ए, स्कूटी के कागज व बोल्ट की चाभी जो बैग मे पहले से ही रखी थी बैग को लेकर गोवर्धन मथुरा रोड पर अपनी स्कूटी जा रही थी राधा माधव स्कूल के सामने समय करीव 3.15 बजे पीछे से 2 अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से आये और स्कूटी पर रखे वादिया के बैग को छीन कर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 715/23 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया । घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जगह जगह पर सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया, घटना से सम्बन्धित प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया, खूफिया तंत्र को सर्कुलेट किया गया था ।
अपराध करने का तरीका:-
गिरफ्तार तीनो अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि अपने साथ असलाह व कारतूस रखकर जनपद मथुरा में अलग अलग स्थानो पर अन्य साथियों पहले लोगो की रैकी करते हैं फिर मौका पाकर सुनसान स्थानो पर लोगो से लूट जैसी घटनायें कारित करते हैं ।
गिरफ्तारी का विवरण:-
1) अभि0 सुमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी पोखर वाली गली शंकरपुरी कालोनी थाना हाईवें जनपद मथुरा
2) अभि0 मोहन पुत्र बनवारी निवासी शंकरपुर कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा
3) अभि0 शेरसिंह पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी महेन्द्र नगर शंकरपुरी कालोनी थाना हाईवें जनपद मथुरा
बरामदगी का विवरण:-
1) 19,500/- रुपये लूट के
2) लूट का 01 मोबाइल RedMi कंपनी का मोबाइल बिना सिम जिसका आईएमईआई न0 868569058862496
3) लूट की घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल सी०डी० डिलेक्स सं0 UP 85 BW 6819, चैसिस नम्बर MBLHAC043M9808962, इंजन नम्बर HA11ERM9B16440
4) 02 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास:-*
1-मु0अ0सं0 715/23 धारा 392/411 आईपीसी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 725/23 धारा 398/401 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
नोट – उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया एवं फरार अभियुक्त के सम्बन्ध में सूचना देने वाले को 25,000/- रुपये का इनाम अभियुक्त की गिरफ्तारी पर दिया जायेगा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे मथुरा ।
2. उ0नि0 राकेश कुमार एस0ओ0जी0 प्रभारी जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 विकास शर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल मथुरा
4. उ0नि0 रविन्द्र बाबू चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे मथुरा ।
5. उ0नि0 दीपक नागर चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे मथुरा ।
6. उ0नि0 अमित आनन्द चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे मथुरा
7. उ0नि0 योगेश कुमार चौकी प्रभारी पन्नापोखर थाना हाईवे मथुरा ।
8. उ0नि0 अवन कुमार थाना हाईवे मथुरा
9. म0उ0नि0 मिथलेश उपाध्याय
10. है0का0 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा
11. है0का0 अभिनय यादव एसओजी टीम मथुरा
12. है0का0 1116 अजेन्द्र एसओजी टीम मथुरा
13. है0का0 गजेन्द्र सिंह एसओजी टीम मथुरा
14. का० 1670 सोनू सागवान एसओजी टीम मथुरा
15. कां० दीपक एसओजी टीम मथुरा
16. का0 515 पीताम्बर सिंह एसओजी टीम मथुरा
17. चालक चरन सिंह एसओजी टीम मथुरा
18. है0का0 राघवेन्द्र सर्विलांस सेल मथुरा
19. है0का0 गोपाल सर्विलास सेल मथुरा
20. है0का0 रामरजपाल थाना हाईवे मथुरा
21. है0का0 दुर्विज सिंह थाना हाईवे मथुरा
22. है0का0 प्रवीन शर्मा थाना हाईवे मथुरा
23. है0का0 ओमवीर थाना हाईवे मथुरा
24. है०का0 नरेन्द्र थाना हाईवे मथुरा
25. का0 प्रदीप कुमार थाना हाईवे मथुरा
26. का0 विशाल थाना हाईवे मथुरा
27. का0 राम सिंह थाना हाईवे मथुरा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


