उत्तर प्रदेश

थाना जैत पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट मोहित सैन, मथुरा।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बढौता की तरफ नाला के पास से दो नफर अभियुक्तगण 1.नरेश पुत्र अक्को निवासी सिवाल थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2.जगदीश उर्फ जग्गो पुत्र जगन सिंह निवासी सिवाल थाना बरसाना उम्र करीब 55 वर्ष को आज दिनांक 14.07.2023 को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चोरी की हुई फील्ड मार्सल ट्राली (इंजन) मय पंखा (पम्प) बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 267/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

1.नरेश पुत्र अक्को निवासी सिवाल थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष

2.जगदीश उर्फ जग्गो पुत्र जगन सिंह निवासी सिवाल थाना बरसाना उम्र करीब 55 वर्ष

 

*बरामदगी का विवरण–*

फील्ड मार्सल ट्राली इंजन मय पंखा (पम्प)

 

*आपराधिक इतिहास अभि0गण-*

*अभि0 जगदीश उर्फ जग्गो उपरोक्त–*

1.मु0अ0सं0 282/2017 धरा 307/323/504भादवि थाना बरसाना मथुरा

2.मु0अ0सं0 306/2019 धारा 307/323/427/504/506 भादवि थाना बरसाना मथुरा

3. मु0अ0सं0 267/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जैत मथुरा

*अभि0 नरेश उपरोक्त –*

1. मु0अ0सं0 267/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जैत मथुरा

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–*

1.थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा – थाना-जैत, जनपद-मथुरा

2.उ0नि0 श्री महीपाल सिंह – थाना-जैत, जनपद-मथुरा

3.है0का0 1818 अशोक शर्मा – थाना-जैत, जनपद-मथुरा

4.है0का0 1576 हृदेश कुमार – थाना-जैत, जनपद-मथुरा

5.का0 2236 मुकेश कुमार – थाना-जैत, जनपद-मथुरा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button