अब्दुल मतीन ने ताहिर अली की रकम प्लाटिंग के काम में लगवा दिया और 25% कमीशन का भी लालच दिया।

देवरनियां । एस एस पी के आदेश पर गांव गिरधरपुरा निवासी ताहिर अली ने वताया कि गांव के पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन उनके चचेरे भाई है,जो देवरनियां में जमीनों की प्लाटिंग में कमीशन का काम करते हैं। आरोप है, अब्दुल मतीन ने ताहिर अली की रकम प्लाटिंग के काम में लगवा दिया और 25% कमीशन का भी लालच दिया।
ताहिर अली ने बताया कि चचेरे भाई होने की वजह वह पूर्व प्रधान के बहकावे में आ गे, और उन्होंने मार्च 2020 से नवंबर 2021 तक 38,20000 उनको दे दिए।और उनको को यह विश्वास दिलाया कि प्लाट बिकते ही फायदे के साथ रकम भी वापस कर देंगे। इसके अलावा पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन ने गांव के ही फिरोज आलम के साथ ताहिर को अन्य जमीन में भी पार्टनर बनाया और विश्वास दिला कर फिरोज आलम व ताहिर से जून 2021 से लेकर सितंबर 2021 तक 22,50000 फिर ले लिए तथा फिरोज आलम से 11,50000 रुपये चैक व अन्य माध्यम से ले लिए और काफी समय बीत जाने के बाद पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन से जब प्लाटों के संबंध में जानकारी मांगी गई । तो वह बहाना बनाकर टालने की कोशिश करने लगे। शक होने पर जब उन्होंने मालूमात की तो पता चला पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन ने जिन गांवों में प्लाट खरीदना बताए थे । वहां प्लाट न खरीद कर ताहिर अली के रुपयों को अपने निजी कारोबार में लगा दिया है। जब ताहिर को यह जानकारी हुई तो उन्होंने पूर्ब प्रधान अब्दुल मतीन से अपने रुपए वापस मांगे तो ,बहाना बनाकर टालने लगे और वापस
करने से साफ इंकार कर दिया ।और ताहिर को धमकी दी थी। दोबारा रुपए मांगे तो किसी झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे।
ताहिर का आरोप है कि अब्दुल मतीन ने उनके चचेरे भाई होने का फायदा उठाकर उनके साथ विश्वासघात किया है और अब रुपए वापस न कर उनको जान माल़ की धमकियां देते हुए घूम रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एस एस पी के आदेश पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


