शाहजहांपुर पुलिस ने पकड़ी आठ करोड़ की अफीम पाँच तस्कर गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर में एसओजी व थाना सेहरामऊ दक्षिण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरदोई की तरफ से आ रही एक कार को रोक लिया।जिसमे पुलिस ने आठ किलो अफीम के साथ करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये बरामद किए हैं।शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए पांच तस्कर उत्तराखंड व एक तस्कर जनपद पीलीभीत का है।यह तस्कर जनपद हरदोई से कार द्वारा फ़ाईन क़्वालिटी की आठ किलो अफ़ीम बरेली ले जा रहे थे।जिन्हें थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया है और एक लाख सत्तर हजार रुपये भी बरामद किए है।पकड़ी गयी फाइन क़्वालिटी की अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में आठ करोड़ रुपये है।इस खुलासे में सीओ सदर अमित चौरसिया का भी विशेष योगदान रहा।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


