रंजीत प्रधान मथुरापुर ने शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी को ₹51000 हजार का दान किया


इंडिया न्यूज दर्पण गजियाबाद
पत्रकार मोनू सिंह
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी द्वारा विशाल कावड़ शिविर का आयोजन किया गया
चौथी बार शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मथुरापुर पाइपलाइन रोड मुरादनगर पर विशाल कावड़ शिविर का आयोजन कर रहा है शिव कावड़ संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि सभी तरह की व्यवस्था चाक-चौबंद है संस्था के पदाधिकारी राहुल सिंगल राजू सिंगल मनोज शर्मा रंजीत प्रधान मथुरापुर आनंद कुमार राजेंद्र कुमार आदि
वही रंजीत प्रधान जी व समस्त ग्राम वासी की ओर से मथुरापुर ने शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी को ₹51000 हजार का दान किया भोले बाबा उनकी हर एक मनोकामना पूरी करें
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


