बिजली के तार टूटने के कारण तार नीचे जमीन पर गिरने लगा जिसके कारण वही जानवर चरा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई

जनपद उन्नाव के करोवन मोड रेलवे क्रॉसिंग के चंद कदम की दूरी पर अचानक रेलवे लाइन पर लगे बिजली के तार टूटने के कारण तार नीचे जमीन पर गिरने लगा जिसके कारण वही जानवर चरा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई रेलवे गेट ड्यूटी पर तैनात ओकेंद्र कुमार ने बड़ी ही समझदारी से कार्य करते हुए पहले आरपीएफ को स्पेक्टर शर्मा जी गंगा घाट शुक्लागंज सूचना दी फिर मगरवारा रेलवे स्टेशन को सूचना दी रेलवे स्टेशन को सूचना देते ही रेल का आवागमन बंद कराया काफी मशक्कत के बाद ओकेंद्र अपनी सूझबूझ के चलते रेलवे बिजली विभाग में लाइनमैन को बुलवाकर तारों को वापस जुड़ वाया उपेंद्र ने अपनी सूझबूझ से कई हजार लोगों की जान बचाई
सुरक्षा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य
9 जून 2019 को केंद्र ने ओएचएम स्पार्किंग देख डाउन लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया था इस घटना में चैरिटी लिवर डैमेज होकर लटक गया था जो ट्रेन के लिए खतरा बन सकता था
4 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि के दिन करुवन्नूर क्रॉसिंग पर वाहनों का जाम फसने पर ट्रेन को रोका गया
साल 2015 में गंगा रेलवे पुल हिस्से में कार्य कर रहे कर्मचारियों को देख पटाखा फोड़ कर उपेंद्र ने ट्रेन रुक वाई
ओकेंद्र अपनी ड्यूटी पर बड़ी सूझबूझ और सावधानी से ड्यूटी का निर्वहन करते हैं वही आसपास के लोगों का कहना है कि ओकेंद्र का प्रमोशन किया जाए
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


