मीट की दुकान खोली तो होगी कार्यवाही एसडीएम

क्षेत्र के तमाम मीट विक्रेताओं के साथ कोतवाली में प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर सावन माह में मीट की दुकानें खोलने की नसीहत दी। उल्लंघन करने पर भी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी।
एसडीएम दीपशिखा और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन की मौजूदगी में कोतवाली परिसर में क्षेत्र के मीट विक्रेताओं के साथ एक बैठक का आयोजन सोमवार दोपहर को किया गया।बैठक के दौरान उपस्थित मीट विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए एसडीएम दीपशिखा ने कहा कि सावन माह के चलते शासनादेश के अनुसार कावड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए इसका पालन करें।
क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने दो टूक लहजे में कहा कि सावन माह में मीट की दुकानें बंद करने का निर्देश हुआ है यदि कोई विक्रेता इस निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि दो माह के बाद वही लोग मीट की बिक्री करें जिनके पास प्रशासन द्वारा दिया गया लाइसे है इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


