उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

खुटार शाहजहांपुर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आयी

खुटार शाहजहांपुर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आयी रेजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व मैं पुलिस टीम की संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव के कई घरों में छापेमारी कर लाखों रुपए की कीमती लकड़ी बरामद की साथ ही लकड़ी काटने के उपकरण भी बरामद किए मंगलवार को बन क्षेत्र अधिकारी मनोज श्रीवास्तव खुटार थाने के दरोगा संजीव कुमार के नेतृत्व मैं वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव चतुरपुर मैं छापा मार दीया मंगलवार सुबह पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम सबसे पहले गांव में रहने वाले विजयपाल शर्मा के घर पहुंची टीम के पहुंचने से पहले ही विजयपाल और परिवार के अन्य पुरुष घर से निकल चुके थे टीम को यहां से जंगल से काटकर लाई गई कोरो और सागौन की लकड़ी से बने चौखट दरवाजे विंडो खिड़की आदि के दर्जनों फ्रेम के साथ ही भारी यात्रा में कोरो और सागौन के बरगा वह गोल लकड़ी के बोटा बरामद हुए इसके बाद वन विभाग की टीम ने एक एक कर विजयपाल के पड़ोस में रहने बाले नन्हे लाल रामकुमार महेंद्र कुमार मालिक के घर में छापा मारकर वहां से भारी यात्रा में कोरों और सागौन की चिरी हुई लकड़ी के साथ ही गोल बोटें भी बरामद की जिसे वन विभाग की टीम एक ट्रैक्टर ट्राली मैं लादकर मैलानी रेज कार्यालय ले गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान लकड़ी माफियाओं के घरों से लकड़ी चीरने के लिए लगाई गई चोटी आरा मशीन को भी बरामद किया है टीम ने बरामद लकड़ी की अलग-अलग लिस्ट बनाकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है पुलिस और बन विभाग की संयुक्त छापेमारी की खबर लगते ही माफिया अपने अपने घरों से फरार हो गए हैं वन विभाग की टीम माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गांव के कई घरों में छापेमारी किए जाने से गांव में हड़कंप मच गया है इस संबंध मैं बन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया है की शिकायत मिली थी जिस पर गांव चतुर पुर मैं रहने वाले विजयपाल शर्मा के यहां छापेमारी की गई या फर्नीचर आज बनाने का कार्य करते हैं इनके घर से आ गए लकड़ी बंगोल गोटे बरामद हुई है साथ ही पास में रहने बाले तीन चार लोगों के यहां भी काफी यात्रा में लकड़ी बरामद की गई हैं सब के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी छापेमारी के दौरान रेजर मनोज श्रीवास्तव कामता प्रसाद वर्मा बन दरोगा देवनारायन बन दरोगा संदीप कुमार वनरक्षक उप उपनिरीक्षक संजीव कुमार कांस्टेबल विष्णु कुमार सहित वन विभाग व पुलिस टीम मौजूद रहे।

तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button