खुटार शाहजहांपुर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आयी

खुटार शाहजहांपुर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आयी रेजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व मैं पुलिस टीम की संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव के कई घरों में छापेमारी कर लाखों रुपए की कीमती लकड़ी बरामद की साथ ही लकड़ी काटने के उपकरण भी बरामद किए मंगलवार को बन क्षेत्र अधिकारी मनोज श्रीवास्तव खुटार थाने के दरोगा संजीव कुमार के नेतृत्व मैं वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव चतुरपुर मैं छापा मार दीया मंगलवार सुबह पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम सबसे पहले गांव में रहने वाले विजयपाल शर्मा के घर पहुंची टीम के पहुंचने से पहले ही विजयपाल और परिवार के अन्य पुरुष घर से निकल चुके थे टीम को यहां से जंगल से काटकर लाई गई कोरो और सागौन की लकड़ी से बने चौखट दरवाजे विंडो खिड़की आदि के दर्जनों फ्रेम के साथ ही भारी यात्रा में कोरो और सागौन के बरगा वह गोल लकड़ी के बोटा बरामद हुए इसके बाद वन विभाग की टीम ने एक एक कर विजयपाल के पड़ोस में रहने बाले नन्हे लाल रामकुमार महेंद्र कुमार मालिक के घर में छापा मारकर वहां से भारी यात्रा में कोरों और सागौन की चिरी हुई लकड़ी के साथ ही गोल बोटें भी बरामद की जिसे वन विभाग की टीम एक ट्रैक्टर ट्राली मैं लादकर मैलानी रेज कार्यालय ले गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान लकड़ी माफियाओं के घरों से लकड़ी चीरने के लिए लगाई गई चोटी आरा मशीन को भी बरामद किया है टीम ने बरामद लकड़ी की अलग-अलग लिस्ट बनाकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है पुलिस और बन विभाग की संयुक्त छापेमारी की खबर लगते ही माफिया अपने अपने घरों से फरार हो गए हैं वन विभाग की टीम माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गांव के कई घरों में छापेमारी किए जाने से गांव में हड़कंप मच गया है इस संबंध मैं बन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया है की शिकायत मिली थी जिस पर गांव चतुर पुर मैं रहने वाले विजयपाल शर्मा के यहां छापेमारी की गई या फर्नीचर आज बनाने का कार्य करते हैं इनके घर से आ गए लकड़ी बंगोल गोटे बरामद हुई है साथ ही पास में रहने बाले तीन चार लोगों के यहां भी काफी यात्रा में लकड़ी बरामद की गई हैं सब के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी छापेमारी के दौरान रेजर मनोज श्रीवास्तव कामता प्रसाद वर्मा बन दरोगा देवनारायन बन दरोगा संदीप कुमार वनरक्षक उप उपनिरीक्षक संजीव कुमार कांस्टेबल विष्णु कुमार सहित वन विभाग व पुलिस टीम मौजूद रहे।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


