प्राथमिक विद्यालय टिक्कल में उस समय हंगामा

शाहजहांपुर। प्राथमिक विद्यालय टिक्कल में उस समय हंगामा हो गया जब बच्चो के दर्जनों परिजनों ने स्कूल पहुँचकर बच्चो को दिए जाने वाले मिड डे मील के भोजन की शिकायत की।उन्होंने बताया कि सोमवार को जब उनके बच्चे घर पहुँचे तो उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें जो खाना दिया गया उसमें कीड़े पड़े हुए थे।इस पर गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची।तो वहीं डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बीएसए को मौके पर पहुँचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शाहजहांपुर के थाना रोज़ा क्षेत्र के अहमदपुर रेती स्थित प्राथमिक विद्यालय टिक्कल में आज जमकर हंगामा हुआ।सोमवार को मिड डे मील के तहत जो भोजन बच्चो की दिया गया उसमें कीड़े पड़े हुए थे।यह बात जब बच्चो ने अपने परिजनों को बताई तो गुस्साए दर्जनों अविभावक आज स्कूल जा पहुँचे और इसकी शिकायत वहाँ मौजूद अध्यापकों से की।हंगामा बढ़ता देख पुलिस सूचना पर पहुँची।तो वही स्कूल में रखा अनाज देखा गया तो वास्तव में तस्वीरे चौकाने वाली थी।चावल और आटे में कीड़े बजबजा रहे थे।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


