उत्तर प्रदेश

तथाकथित राम भक्तो को चुल्लूभर पानी मे डूब मरना

रामराजा सरकार (ओरछा) को 46 लाख का आयकर (केंद्र सरकार) ने वसूली नोटिस देकर भगवान राम का अपमान किया है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा* जबलपुर उच्च न्यायालय में रिट दाखिल।बुन्देलखंड क्षेत्र के ओरछा में रामराजा सरकार मन्दिर पर आयकर विभाग अपनी हठधर्मिता निभाते हुए आयकर विभाग ने दिनांक 23 अप्रैल 2023 को आयकर हिसाब किताब लेने के लिए आयकर विभाग द्वारा लीगल नोटिस भेज कर 1करोड़ 22 लाख 55 हजार 572 रुपए का हिसाब मांगकर 46 लाख रूपए की टैक्स वसूली निकाली है जो न्यायसंगत नहीं है*।

*बुंदेलखंड के ओरछा का मन्दिर ही एक मात्र मन्दिर है जो विश्व विख्यात है, जहां दिन में चार बार ओरछा धाम के रामराजा सरकार के सम्मान में पुलिस द्वारा दिन में चार बार गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है*।

आयकर विभाग (केंद्र सरकार) द्वारा श्री रामराजा सरकार मंदिर को 46 लाख के वसूली नोटिस को निरस्त करवाने बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा कोर कमेटी सदस्य संतोष द्विवेदी (बंटी द्विवेदी) ने उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट दाखिल कर दी है।

संतोष द्विवेदी ने रिट में कहा कि आयकर विभाग के वसूली नोटिस को निरस्त कराया जाए तथा नियमावली के तहत किसी भी कोई नोटिस भविष्य में मंदिर को न भेजा जाए।

*बुन्देलखंड की जनता रामराजा सरकार को आयकर विभाग (केंद्रसरकार) द्वारा दिये गए नोटिस को तत्काल वापस लेकर रामराजा सरकार से माफी माँगे अन्यथा आन्दोलन झेलने के लिए तैयार रहें*

जय श्री राम, जय श्री राम एवं सनातनी, सनातनी कहने वाले लोग अब चुप क्यों है।

प्रभु रामराजा सरकार के अपमान का सबक 2023 एवं 2024 को सिखाया जाएगा।

तथाकथित राम भक्तो को चुल्लूभर पानी मे डूब मरना चाहिये।

उच्च न्यायालय जबलपुर में दाखिल की गई रिट की प्रति ओरछा तहसीलदार को मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, रघुराज शर्मा, रिट कर्ता संतोष द्विवेदी, जगदीश तिवारी, हनीफ खान, प्रदीप झा सौपने में शामिल रहे।

 

भानू सहाय अध्यक्ष

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा

9415588500

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button