उत्तर प्रदेश

अभियोग में वांछित चल रहे साइबर अपराधी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित चल रहे साइबर अपराधी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद ।
(संवाददाता मोहित सैन, मथुरा।)
मथुरा। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा* के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर व निरीक्षक अपराध मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओम पुत्र चन्दूलाल नि0 धनौली थाना गौरेला जिला गौरेला पेन्ट्रा मरवाही (G.P.M/विलासपुर) (छत्तीसगढ़) को गोकुल रेस्टोरेंट से आगरा की ओर सर्विस रोड़ थाना गोविन्दनगर से आज दिनांक 09.07.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 02 मोबाइल बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–* वादी मुकदमा अजीत सिंह व अभियुक्त ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओम दोनों लोग मेन्शन होटल पोतरा कुंड के पास मथुरा में काम करते थे व दोनों लोग मेंशन होटल के कमरे में साथ रहते थे । दिनांक 30.04.2023 अभियुक्त ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओम ने मौके का फायदा उठाकर अपने साथी अजीत के दोनों मोबाइल व पर्स जिसमें 5000 रूपये को चोरी करके भाग गया था। अजीत के मोबाइल में गूगल पे एकाउन्ट चलता था उसका पासबर्ड ओमप्रकाश उर्फ ओम को याद था तो अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओम ने वादी मुकदमा श्री अजीत सिंह के गूगल पे एकाउन्ट से 05 बार में 20,000 हजार रूपया करके कुल 01 लाख रूपया अपने बैंक एकाउन्ट में ट्रांसफर कर लिये थे। जिसमें अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओम द्वारा तुरन्त 15 हजार रूपया निकाल लिया था । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री अजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह नि0 चिरमोली थाना किरावली जिला आगरा हाल नि0 महाविद्या कालौनी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा द्वारा अपने दो मोबाईल व पर्श चोरी होने व मोबाईल के फोन पे से 1लाख रूपये का आनलाइन अवैध ट्रांजेक्शन करने के सम्बंध में मु0अ0सं0 136/2023 धारा 379 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया था ।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम व पत–*
ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओम पुत्र चन्दूलाल निवासी धनौली थाना गौरेला जिला गौरेला पेन्टा मरवाही (G.P.M विलासपुर) छत्तीसगढ़

*आपराधिक इतिहास—*
मु0अ0सं0 136/2023 धारा 379/411भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

*बरामदगी–*
1-एक मोबाइल VIVO रंग सिलेटी मोबाईल जिसका IMEI नम्बर 861175066122837/11 व दूसरा IMEI नम्बर 861175066122829/11
2-मोबाइल OPPO रंग स्काई ब्लू मोबाईल जिसका IMEI नम्बर 862611069460872 व दूसरा IMEI नम्बर 862611069460864

*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर, मथुरा
2.निरीक्षक अपराध विनोद कुमार भारद्वाज थाना गोविन्दनगर, मथुरा
3.क0आ0 शिवम भारद्वाज थाना गोविन्दनगर मथुरा
4.है0का0 1622 गोपाल सर्विलांस सैल जिला मथुरा ।
5.है0का0 1795 विपिन कुमार साइबर सैल जिला मथुरा ।
6.का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर मथुरा
7.का0 635 अर्जुन कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button