गौकशी रोकने मे देवरनियां पुलिस विफल।

गौकशी रोकने मे देवरनियां पुलिस विफल।
फिर मिले संरक्षित पशु अवशेषों को लेकर हंगामा।
सावन मे दो दिन के अन्दर दुसरी बारदात से हिन्दूवादी संगठनों मे आक्रोश।
मुख्यमंत्री समेत शासन के बडे अफसरों को किया टियूट।
देवरनियां। देवरनियां कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार को फिर गौकशी हो गयी। सावन मे दो दिन के अन्दर यह दुसरी बारदात है। इसे लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा किया है। और जल्द कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। पुलिस ने इसे दर्ज ही नहीं करा है। वही पुलिस ने संरक्षित पशु अवशेष होने से इंकार किया है।
सावन के पहले सोमवार को कोतवाली देवरनियां के ब्लाक शेरगढ की ग्राम पंचायत नगला मे संरक्षित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गयी, ग्रामीणों के अनुसार बन्द बोरे पडे थे ।जिनमे कचरा,खाले और हर्डियां था। कुछ ही देर मे विश्व हिन्दू परिषद , योगी सेना के लोग और अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के लोग पहुंच गये ।और उन्होंने लगातार हो गौकशी को रोकने मे विफल पुलिस को लेकर हंगामा किया। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने मिले संरक्षित पशु अवशेषों को मानने से इंकार करते हुए ग्यारह दिन पूर्व ईद पर की गयी । किसी एक पड्डा व एक भैंस की कुर्बानी की सिर्फ खाले होना बताकर बचने का प्रयास किया।इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने यही सूचना अपने अफसरों को देकर गुमराह किया है। यही नहीं पुलिस ने इस घटना को दर्ज भी नहीं करा है।
कोतवाली क्षेत्र मे दो दिन के अन्दर यह दुसरी बारदात है। शनिवार को भी गांव गरगय्या मे बडी तदात मे संरक्षित पशय के अवशेष मिले थे।
इधर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने सुबे के मुख्यमंत्री व शासन के बडे अफसरों को टियूट कर देवरनियां मे सावन के दौरान दो दिन अन्दर दो बार गौकशी होने की शिकायत कर पुलिस की विफलता पर रोष जताते हुए जल्द खुलासे और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।
” सावन के दौरान दो दिन मे दो बार गौकशी होना पुलिस की लापरवाही दर्शाता है। इसपर जल्द एक्शन होना चाहिए, नहीं तो हम आन्दोलन करेगें।
— विपिन गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद
इंडिया न्यूज़ दर्पण से सावददाता तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


