उत्तर प्रदेश

थाना छावनी क्षेत्र के प्रधानों ने की कांवड़ यात्रा को लेकर नई पहल अपने ग्राम सभा में पड़ने वाले हाईवे की जिम्मेदारी का लिया शपथ

लालजी वर्मा ब्यूरो चीफ बस्ती

छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा ली गई प्रधान की मीटिंग , मीटिंग में आए हुए सभी प्रधान अपने अपने हाईवे क्षेत्र को लिया गोद,और कावड़थाना छावनी क्षेत्र के प्रधानों ने की कांवड़ यात्रा को लेकर नई पहल अपने ग्राम सभा में पड़ने वाले हाईवे की जिम्मेदारी का लिया शपथ  थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना छावनी पर समस्त प्रधान की मीटिंग की गई और मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष छावनी ने बताया कि कावड़ यात्रा आप लोगों के सहयोग से ही सकुशल संपन्न कराई जा सकती है और आप लोग पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे मीटिंग में उपस्थित सभी प्रधान थानाध्यक्ष छावनी की बातों पर सहमति जताते हुए सभी प्रधान बताएं कि हम लोग के ग्राम सभा क्षेत्र में जितना लंबा हाईवे है उसकी जिम्मेदारी हम सभी प्रधान स्वयं ले रहे हैं और उस हाईवे में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी । हम सभी प्रधान व हमारे सहयोगी अपने-अपने हाईवे क्षेत्र में 24 घंटा मौजूद रहेंगे सभी प्रधान गणों ने बताया कि कांवरियों के सेवा का अवसर हर किसी को नसीब नहीं होता है हम लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं कि कांवरियों के सेवा करने का अवसर हम लोगों को मिला lयदि कहीं पर भी शासन-प्रशासन की आवश्यकता होगी तो तुरंत छावनी पुलिस को अवगत कराएंगे छावनी क्षेत्र में कभी भी प्रशासन की आवश्यकता नहीं पड़ी है । कावड़ यात्रा में हम सभी प्रधान इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं कि कांवड़ यात्रियों के लिए अपने – अपने हाईवे क्षेत्र में जल की व्यवस्था एवं कावारियो के विश्राम की भी व्यवस्था करेंगे ।ताकि उनको किसी प्रकार की समस्या ना हो। तदोपरांत मीटिंग में उपस्थित सभी प्रधान गणों को थानाध्यक्ष छावनी ने बताया गया कि आप लोग कम से कम 5 व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नंबर थाना कार्यालय में नोट करा दें।और आपके द्वारा जिन 5 – 5 लोगों का नाम मोबाइल नम्बर* दीया जाएगा उन लोगों का और हाइवे क्षेत्र के सभी प्रधान गणों एक व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया जाएगा ताकि कोई भी समस्या कावड़ यात्रा के समय हो तो तत्काल ग्रुप में डाल कर सूचित किया जाए। थानाध्यक्ष छावनी द्वारा सभी प्रधान गणों को बताया गया कि कावड़ यात्रा में जितने भी आप लोगों के सहयोगी हैं उन सभी लोगों को एक- एक फर्स्ट एड किट व दर्द का टैबलेट उपलब्ध कराकर यह भी बताएं कि किसी भी कांवरिया को चोट लगे या छाला पड़ जाय उसका मलहम पट्टी करके दर्द का टैबलेट दे दिया जाय ताकि उनकी कावड़ यात्रा मंगलमय हों। और किसी कावरिया से किसी प्रकार का गलत व्यवहार ना किया जाए उनके साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके यदि उनके द्वारा कहीं पर भी किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत छावनी पुलिस को दे दिया जाए ताकि समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। थाना क्षेत्र छावनी में पढ़ने वाले हाईवे से संबंधित प्रधानों की संख्या 17 है जिसमें से सभी लोग उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button