उत्तर प्रदेश
Trending

एकतरफ हरियाली बढ़ाने पर जोर दूसरी तरफ प्रतिबंधित वृक्षों पर चल रहा है आरा।

लखीमपुर खीरी वनविभाग का खेल
बेलगाम वनकर्मियों ने अवैध ढंग से कटवा दिया है आधा दर्जन से अधिक सागौन व दो फलदार आम के वृक्ष पर कार्रवाई शून्य।
गोलागोकर्णनाथ(खीरी) दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वनरेंज मोहम्मदी की बीट आंवला के ग्राम ढोकरपुर में आधा दर्जन से अधिक हरे भरे सागौन के वृक्ष और ग्राम लक्ष्मणनगर में दो फलदार आम के वृक्षों को अवैध ढंग से कटवा कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाई है वहीं दूसरी तरफ हरियाली का सफाया करवा दिया जो कि चिंताजनक है और वन प्रेमियों में गुस्सा है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वनरेंज मोहम्मदी (महेशपुर) की बीट आंवला के ग्राम ढोकर पुर में माइनर के किनारे पर आधा दर्जन से अधिक सागौन के वृक्ष खड़े थे जिनको तीन दिन पहले लकड़ी ठेकेदार ने वनकर्मियों से मिलकरबगैर परमिट के कटवा कर दूसरे जनपद में बिक्री के लिए भेजा है ग्राम लक्ष्मणनगर जोकि इसी बीट का ग्राम है यहां पर फलदार आम के दो वृक्ष खड़े थे इन वृक्षों को अवैध ढंग से बगैर परमिट रमन्ना व निकासी के कटवा कर लकड़ी मंडी में बिक्री के लिए भिजवा दिया गया है।
गौरतलब होकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां प्रदेश में हरियाली बढ़ाने व हराभरा कराने का अभियान चलाकर वृक्षारोपण पर जोर दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वनरेंज मोहम्मदी की बीटआंवला के वनकर्मी पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का प्रयास कर हरियाली पर आरा चलवाने के काम में जुटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
इस संबंध में वनरेंज अधिकारी मोहम्मदी से बातचीत की गई पर उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई और अपनी व्यस्तता व्यक्त करते हुए अवैध कटान पर चिंता व्यक्त की।

जिला संवाददाता सियाराम की खास रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button