उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

0″सांसों की माला पे लिख दूं सांई नाम” भजन पर भक्त हुए नृत्य करने को मजबूर

दो दिवसीय श्री सांई महोत्सव का सांई भजन संध्या के साथ हुआ समापन

शाहजहाँपुर। श्रृद्धा सबूरी ट्रस्ट द्वारा कच्चा कटरा स्थित सांई रक्षा धाम मंदिर पर आयोजित श्री सांई पालकी महोत्सव के समापन पर प्रातः श्री सांई अभिषेक तथा सांई महायज्ञ तथा सांय 6 बजे विशाल सांई भजन रासधारा में सांई गुणगान टी सीरीज के प्रतिष्ठित गायक अश्वनी खेड़ा ने कई भजन सुनाये जिसमें “सांसों की माला पे लिख दूं साई नाम” व “सांई मुझे अपना लाड़ला बना लेना पागल बना लेना” ने समां बांध कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मुरादाबाद और दिल्ली से आये संगीतज्ञों में कीबोर्ड पर प्रिंस रस्तोगी, ढोलक पर लवी सचदेवा, ऑक्टोपैड पर सनी शर्मा, ढोल पर निशु, गायक सतीश सैनी, शिव चावला व अनाउंसर हर्षित सक्सेना का ऐसा संगीत सामंजस्य रहा कि युवा कार्यकर्ताओं के साथ महिला सांई भक्त झूम कर नृत्य करने को मजबूर हो गए।
भजन संध्या के मध्य ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली पत्रिका “श्री सांई चिंतन” का विमोचन मुख्य गायक अश्वनी खेड़ा सहित ट्रस्ट के पदाधकरियो ने किया। पूरे महोत्सव का संयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप गुप्ता के मुख्य संयोजन में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अमिताभ बेरी व महामंत्री शरद राही की देखरेख में हुआ वहीं विशाल साई संध्या के संयोजन में युवा सांई भक्तों में कृष्ण दीप छाबड़ा काकू, बंटी, चेतन रस्तोगी, हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, सौरभ वर्मा, शिवम शर्मा, अमित शर्मा, मनोज शर्मा, रोहन, केशव दीक्षित, हिमांशु शर्मा व शिवम रस्तोगी ने कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथ में लेकर सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विशाल श्री सांई भजन संध्या के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप गुप्ता के द्वारा श्री सांई आरती कराई।
तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button