उत्तर प्रदेश

बंडा मे भूमाफियाओं का दबदबा बरकरार, पट्टे के तालाब को पाट रहे माफिया

शाहजहांपुर। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भूमाफियाओं का दबदबा कायम है। भूमाफिया अपनी रसूख के चलते किसी सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने से जरा सा भी नहीं चूकते। भूमाफियाओं की इन कारस्तानियों मे विभागीय अधिकारियों का गठजोड़ जगजाहिर है। मामला बंडा के ढका घनश्यामपुर गाँव का है। जहाँ भूमाफिया द्वारा पट्टे के तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने का सिलसिला जारी है। ढका घनश्यामपुर के रहने वाली ऊषा देवी और प्रीति देवी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि ऊनके पति सुरेश व मनीष के नाम तालाब गाटा संख्या 133 क्षेत्रफल 0.4410 का श्रेणी 3 का मछली पालन का पट्टा हुआ था। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक के द्वारा दो बार तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिसमें लेखपाल विकास यादव की मिलीभगत से दंबग भूमाफिया तालाब पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत विकास खंड बंडा व तहसील प्रशासन से की गई। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्यवाई नहीं की और अवैध रूप से पट रहे तालाब के मसले पर चुप्पी साध ली। शिकायत मे तालाब को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है।

 

जो जगह मिट्टी से पाटी जा रही है। वह गाटा संख्या 131 है। तालाब उसके पीछे है।

 

विकास यादव

लेखपाल

 

सचिव के सामने तालाब की कोई खुदाई नहीं की गई। और न ही श्रेणी 3 का तालाब हो ही नही सकता और न उसमें मछली पालन का पट्टा हो सकता है।

 

दुर्गेश यादव

खंड विकास अधिकारी बंडा

 

तालाब की खुदाई का कार्य 2020 – 2021 मे हुयी थी। तालाब के अंदर ही मिट्टी पड़ रही है। सडक तक तालाब है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button