उत्तर प्रदेश

बरसात मे देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड पर निकलना हुआ दूभर।

भाकियू ने चेयरमैन पर वादा पुरा न करने करने का आरोप लगाते हुए,धान रोपाई कर विरोध की घोषणा।

देवरनियां। करीब चार वर्ष से बदहाल स्थिति मे पडा देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड सावन की शुरुआती बरसात मे ही और बदहाल स्थिति मे आ गया है। रोड पर बने गढडे तालाब बन चुके हैं। भाकियू ने चेयरमैन द्वारा किया गया वादे को पुरा न करने का आरोप लगाते हुए धान रोपाई कर आन्दोलन की घोषणा की है। जबकि छह गांवों की काबड यात्रा इसी रोड से गुजरना है।

नगर पंचायत देवरनियां मे रेलवे फाटक से नगर पंचायत मे शामिल कस्बा मुंडिया जागीर तक जाने वाला दो किमी रोड करीब दो वर्ष से ऊबड-खाबड पडा है,मगर इसकी सुध लेना वाला कोई नहीं है। रोड पर बने गहरे गढडों को निकाय चुनाव के समय प्रशासन की तरफ से ईंटों का रोडा डलबाकर पाटा गया था ।मगर उससे भी कोई खास राहत राहगीरों को नहीं मिल पाई। अब हालत यह है,कि रोड पर बने गहरे गढडे तालाब का रुप ले चुके हैं। वाहन पलटने का अंदेशा बना रहता है।

जबकि इस रोड से मुंडिया जागीर, अभयपुर, महमूदपुर,टाहा,कासमपुर,

देवरनियां की काबड यात्रा निकलना है। काबड यात्रा के रास्ते को दुरुस्त करने का फरमान होने के बावजूद भी इसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है।

,,,,,,भाकियू के जिला प्रभारी व दुसरे नम्बर के चेयरमैन प्रत्याशी रहे मुस्तफा उर्फ लल्ला खां ने कहा है,कि चुनाव से पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कलीम अन्सारी ने चेयरमैन बनने के एक माह बाद इस रोड को बनवाने का वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। उन्होंने कहा, कि चेयरमैन का यह वादा भी अभी तक पुरा नहीं हो पाया है।

,,,,,,, चेयरमैन मोहम्मद कलीम अन्सारी डूडा या नगर पंचायत से जल्द रोड बनवाने की बात कह रहे हैं। मुस्तफा उर्फ लल्ला खां ने चेयरमैन पर जनता से झुंठा वादा करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।

इंडिया न्यूज़ दर्पण से तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button