उत्तर प्रदेश

गांव में चौपाल लगाकर सुनी बीडीओ ने समस्याएं

देवरनियाँ । ग्राम पंचायत बालपुर में खंड विकास अधिकारी आनंद विजय यादव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस दौरान गांव में साफ सफाई एवं नाला चोक होने की समस्याएं सामने आई अभी हाल में ही कुछ दिन पूर्व गांव में सफाई कर्मियों की टीम के द्वारा गांव में सफाई की गई थी जिसका भी वीडियो आनंद विजय यादव ने निरीक्षण किया सफाई कर्मियों की सफाई से संतुष्ट न होने एवं गांव के नाली चोक देखकर उन्होंने सफाई कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी से पुनः गांव में टीम बुलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। गांव में पूरब दिशा में प्राचीन तालाब की सफाई न होने से भरे पानी कभी वीडियो आनंद विजय यादव ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि तालाब ओवरफ्लो हो गया है जिसका गंदा पानी गांव के घरों में घुस रहा है गांव के लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि पाइप के द्वारा तालाब के पानी की निकासी की जाए ताकि बारिश का पानी लोगों के घरों में न घुसे इस दौरान उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। गांव की चौपाल में ग्राम पंचायत सदस्यों को सूचना नहीं दी गई एवं ग्राम प्रधान मुन्नी देवी भी नहीं पहुंची जिसकी ग्रामवासी चर्चा करते रहे ग्राम पंचायत में पहुंचे अधिकारियों ने ग्राम प्रधान मुन्नी देवी को बुलाना मुनासिब नहीं समझा और ग्रामीणों की समस्या सुनकर वापस चले गए। इस दौरान एडीओ पंचायत हरबंस कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी तुला राम, सफाई कर्मी राकेश कुमार पंचायत सहायक काशीराम, रोजगार सेवक प्रताप सिंह, प्रधान पुत्र ओम शांत, प्रदीप मिश्रा चेतन प्रकाश, बनवारी लाल, नन्हे लाल आदि मौजूद रहें।

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता तहसील रिर्पोटर नाबाबगंज बरेली से परवेज़ अहमद की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button