उत्तर प्रदेश

मजदूर को नहीं दी 3 माह की मजदूरी और दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

शाहजहांपुर (उदयपुर कटैया)। पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोसी गुफरान पुत्र शफीक निवासी उदयपुर कटैया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर जो कि उसने राजकोट में सूर्य प्लांट का ठेका लिया है जिसमे मजदूरों की जरूरत है। आपको ₹15000 मजदूरी मिलेगी अगर बेटे को लेकर चलते हो तो उसे भी ₹10000 मजदूरी मिलेगी। उदयपुर कटैया निवासी गुफरान के कहने पर प्रार्थी और उसका 14 वर्षीय पुत्र मोअज्जम मजदूरी करने के लिए तैयार हो गए। अप्रैल 2023 में गुफरान प्रार्थी और उसके पुत्र को राजकोट लेकर गया यहां पर सूर्य प्लांट पर मजदूरी करवाई लेकिन मजदूरी नहीं दी 3 माह तक एक भी रुपया मजदूरी के नाम पर ना मिलने पर प्रार्थी ने अपने घर जाने की बात कही तो गुफरान उन्हें धमका रहा किसी तरह से छुपते छुपाते प्रार्थी अपने पुत्र के साथ वहां से निकलकर 1 जुलाई को अपने गांव पहुंच गया। प्रार्थी एक गरीब व्यक्ति है परिवार में उसके पत्नी जरीना पुत्री निर्धा जिसकी उम्र 16 वर्ष पुत्र मोजम 14 वर्ष पुत्री खुदा 12 वर्ष पुत्र ग़ालिब 10 वर्ष पुत्री हीरा 8 वर्ष और पुत्री उम्र 6 साल की है। परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रार्थी मजदूरी करके ही गुजर बसर करता है। गांव के ही गुफरान जोकि एक दबंग प्रवत्ति का है उसका परिवार प्रार्थी को जाने और माली नुकसान पहुंचाना चाहता है उसकी बड़ी बेटी को उठा ले जाने की चेतावनी दे रहा है जिसे प्रार्थी और उसका परिवार डरा सहमा है। न्याय की आस में आज पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की।

*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button