छोटे भाई को गोली मारकर भाग रहे बड़े भाई को एसओजी /सर्विलांस एवं थाना सिरसा कलार पुलिस ने किया ढेर

छोटे भाई को गोली मारकर भाग रहे बड़े भाई को एसओजी /सर्विलांस एवं थाना सिरसा कलार पुलिस ने किया ढेर
जालौन ब्यूरो राहुल कुमार
जालौन उरई। थाना सिरसकलार क्षेत्रअंतर्गत ग्राम रिनिया में गौरव पाठक पुत्र सत्यनारायण को सगे भाई श्याम जी पाठक द्वारा गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार ताबड़तोड़ दबिश एवं चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखविर की सूचना पर एसओजी / सर्विलांस एवं थाना सिरसा कलार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सिरसकलार वावई रोड पर चैकिंग के दौरान एक नारंगी कलर की मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई,बचाव में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ हेतु जबाबी फायर की गई । जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त श्याम जी पाठक पुत्र श्री सत्यनारायण निवासी ग्राम रिनिया थाना सिरसा कलार जिला जालौन गोली लगने से घायल हुआ जिसे हिरासत पुलिस लेकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त के कब्जे से आलकत्ल 01तमंचा जिन्दा व खोखा,कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुई!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


