
रुदौली,अयोध्या। रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित केजीएन ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वही युवक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी द्रबेश त्रिवेदी ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायल युवक की पहचान पप्पू पुत्र पन्नालाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम भिटौरा का बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया की घायल युवक के घर वालो को सूचना दे दिया गया है। घटना शाम 8 बजे की बताई जा रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


