उत्तर प्रदेश

विद्यालयों की साफ-सफाई के निर्देश हुए बेमानी, गंदगी की भरमार

मवई/अयोध्या (संवाददाता रवि शुक्ला।)

जनपद अयोध्या रुदौली विधानसभा के मवई ब्लॉक में स्थिति विद्यालयों में अभी तक नहीं हो सकी साफ-सफाई स्कूलों में गंदगी की भरमार लगी हुई है वहीं बारिश के चलते जलभराव भी है मवई क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय हैं लेकिन तैयारी के नाम पर परिसर की सफाई तक नहीं हुई है। विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं,ग्राम पंचायत कसारी में बने प्राथमिक विद्यालय की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है विद्यालय परिसर में गन्दगी का साम्राज्य लगा हुआ है,

इन दिनों में विद्यालय परिसर पूरी तरह झाड़ियों में घिर गए हैं,परिसर के मुख्य गेट पर ही पानी का जमावड़ा लगा हुआ है

इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक रमेश तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई उन्होंने कहा पूरे विद्यालय परिषद के कमरों में पानी का जमावड़ा लगा हुआ है जल निकासी ना होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है कभी भी हो सकती कोई बडी घटना।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button