उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
Trending

शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन की सड़क दुर्घटना में मौत से कांग्रेसी स्तब्ध

जिला कमेटी में शोकसभा कर दी श्रधंजलि

सुल्तानपुरशहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद हुसैन की असामयिक सड़क दुर्घटना की सूचना पर जिले में पहुंचे प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी में शोक सभा का आयोजन कर कांग्रेसियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि भेंट की । प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव व प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस खां की मौजूदगी में दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के साथ शहर अध्यक्ष की कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर विचार व्यक्त किया । यहां उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम के बाद श्री यादव के साथ कांग्रेसी नौशाद हुसैन के पलटन बाजार स्थित आवास पहुंचे जहां पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की । यहां श्री यादव ने कहा नौशाद हुसैन कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे छात्र संगठन से लेकर युवक कांग्रेस व शहर अध्यक्ष तक का सफर तय किया । कांग्रेस संगठन के लिए काम करते हुए हमेशा उन्होंने पार्टी को मजबूत किया । उनके असामयिक निधन से पार्टी को बहुत क्षति पहुंची है पूरा कांग्रेस परिवार उनके परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में शामिल हुआ है । उनके परिवार को जब भी आवश्यकता होगी कांग्रेस के लोग उनके लिए हर स्तर पर डटे रहेंगे । देर शाम शहर के ईदगाह में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र, लक्ष्मीकांत ,विश्व हरि त्रिपाठी ,ओपी चौधरी ,लाल पदमा, सुब्रत सिंह सनी ,तेज बहादुर पाठक, अनवर ,वरुण मिश्र, जीशान अहमद, डीसी पांडे ,विजयपाल, पवन मिश्र,राजेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश दुबे ,मानिक श्रीवास्तव ,सिराज भोला, प्रेम भारती ,राहुल मिश्र, राजेश ओझा, अनवर शाही ,पवन मिश्र, फिरोज अहमद ,सीता साहू ,नफीस फारुकी ,राजदेव शुक्ल, अमित सिंह, महेश मिश्र सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-राहुल शर्मा के साथ सत्येंद्र कुमार की खास रिपोर्ट 

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button