उत्तर प्रदेश

लड़कियों की दीनी तालीम के लिए शुरू हुआ मदरसा जामिया आयशा लिलबनात

(संवाददाता अय्यूब आलम)

गोण्डा बच्चे बच्चियों के बेहतर मुस्तकबिल के लिए गोंडा के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निकट शालीमार मैरिज हाल के पास एक मदरसा जामिया आयशा लिलबनात की शुरुआत मौलाना मो0 कौसर रजा अलीमी साहब ने की मौलाना साहब ने बताया कि मदरसे में प्राइमरी 1 से 5 तक

तीन से दस साल के बच्चे बच्चियों के लिए है और 5 साला आलिमा कोर्स (एदादिया से फजीलत) तक खास कर बच्चियों के लिए शुरू किया गया है इसके साथ ही बच्चो को हिंदी, अंग्रेजी, सिलाई,कढ़ाई के साथ साथ रिक्शा और यूनिफार्म की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने लोगो से गुज़ारिश की है की आप सभी लोग अपने बच्चे बच्चियों की बेहतर दीनी तालीम के लिए एक बार बच्चो का दाखिला जरूर करवाएं।

इस मौके पर मीनाशाह इंस्टीट्यूट के प्रबंधक जनाब हसन सईद साहब,मौलाना मुजक्कीर साहब,परवेज सलमानी,सहित तमाम हाफिज व कारी मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button