गुरु पूर्णिमा वाह सावन मेला को लेकर रूट डायवर्जन

अयोध्या (संवाददाता रवि शुक्ला) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। सरयू नदी में स्नान करने के बाद हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि सहित अन्य प्रमुख मठ मंदिर तक जाने के लिए राम पथ के रास्ते से श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे सड़क चौड़ीकरण के कारण श्रद्धालुओं के लिए नया मार्ग तय किया गया है। अयोध्या एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि अयोध्या में रूट डायवर्जन का प्लान लागू किया गया है। हाईवे से आने वाले लोगों को साकेत पेट्रोल पंप से सरयू घाट तक आने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन इसके बाद नया घाट से रामपथ की ओर न जाकर श्रद्धालुओं को वासुदेव घाट जानकी महल से होते हुए छोटी छावनी, जानकी घाट से तपस्वी छावनी, जैन मंदिर चौराहा के रास्ते दंत धवन कुंड के मार्ग से हनुमानगढ़ी तक जा सकेंगे। इस पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। यदि बारिश होती है तो दंत धावन कुंड से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दूसरा वैकल्पिक रास्ता भी तैयार किया जा रहा है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


