कुशीनगर:फेसबुक पर गाली देने पर, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर:फेसबुक पर गाली देने पर, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। कुशीनगर कसया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर गाली देने के मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग किया है l मिली जानकारी व थाने में दिए गये तहरीर के अनुसार नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.15 वीर सावरकर नगर सबया निवासी उमर फारूक पुत्र मोईउद्दीन अंसारी ने कसया थाने में तहरीर देकर शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला थाना कसया निवासी आबिद हुसैन पर फेसबुक बुक पर माँ, बहन, बेटी की भद्दी -भद्दी गालिया दें रहा है l उक्त व्यक्ति आबिद,सरवर आलम का चाचा है जो धारा 307 में अभी जेल गया है, और आबिद भी 307 का मुल्ज़िम है l पीड़ित ने कहा है कि मैं एक पत्रकार हूँ, और उक्त के गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में अख़बार व चैनल पर खबर प्रकाशित करने के कारण फेसबुक पर भद्दी -भद्दी माँ, बहन, बेटी की गालियां दें रहा है l पीड़ित ने कसया थाने में तहरीर देकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग किया है l
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


