घर के सामने बैठने को लेकर दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज

अयोध्या। रुदौली रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा
थाना पटरंगा अंतर्गत ग्राम डिलवल में गुरुवार की शाम को घर के सामने बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली।पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया है।
पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि डिलवल गांव में रामचरण लोनिया एवं दूसरे पक्ष के कफील पुत्र शकील के मध्य घर के सामने बैठने को लेकर विवाद एवं मारपीट हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों को चोट आई थी।मारपीट में घायल दोनों पक्ष के लोगों को चिकित्सीय उपचार कराया गया।शुक्रवार को घटना में शामिल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


