उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बलरामपुर। जनपद के जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में एसबीआई , पंजाब नेशनल बैक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का सीडी रेशियो कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई।

आईआईएम से एमबीए एवं शंघाई में बैंकर्स के रूप में अपनी सेवा दे चुके जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का सीडी रेशियो कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इन बैंकों की सोच साम्राज्यवादी है। यह बैंक बड़े महानगरों में आसानी से बड़े लोन कर देते हैं। मगर ग्रामीण इलाकों में लोन देने में कोताही बरतते हैं। यह बैंक केवल ग्रामीण क्षेत्रों में पैसा जमा करने का काम कर रहे हैं। जिससे कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी स्कीम का लाभ लोगों को शासन की मंशानुरूप नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक अपने सीडी रेश्यो में सुधार करें। बैंक द्वारा लाभार्थियों को लोन देने में कोताही न बरती जाए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, मत्स्य पालन हेतु ऋण, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एनपीए, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button