उत्तर प्रदेश

बड़े उत्साह एवं सौहार्द के साथ मनाया गया बकरीद का त्योहार

बलरामपुर। जनपद में बकरीद का त्योहार पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाइयां दी। बकरीद त्यौहार को सौहार्द पूर्ण मानने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम पुलिस द्वारा किए गए थे।

बकरीद की नमाज को लेकर सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों ने मस्जिद और ईदगाहों में इक्कठा होकर बकरीद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी। बलरामपुर नगर के जामा मस्जिद और नोशहरा ईदगाह सहित अलग अलग मस्जिदों एवं ईदगाहों में हजारों लोग इकठ्ठा हुए और बकरीद की नमाज अदा की। इसी तरह जिले के उतरौला कस्बे में बड़ी मस्जिद और ईदगाहों में हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर बकरीद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

इसी तरह तुलसीपुर, गैंसड़ी, पचपेड़वा, सदुल्लानगर, रेहरा बाजार, ललिया, मथुरा बाजार, महुआ बाजार, श्रीदत्तगंज सहित जिले के अनेक हिस्सों में बकरीद का त्यौहार पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। बकरीद का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी विजय बहादुर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, राधा रमण सिंह सहित जिले के आलाधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा निरन्तर भ्रमण किया जाता रहा।

इसी तरह आलाधिकारियों द्वारा देहात कोतवाली, कोतवाली नगर अन्तर्गत वीर वीनय चौराहा, रेलवे स्टेशन, नहरबालगंज, डिग्री कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, सराय फाटक अन्तर्गत ईदगाह आदि स्थलों पर भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button