उत्तर प्रदेशबदायूं
Trending

अनुमति के अनुसार ही किया मिट्टी खनन :

एडीएम बदायूँ : 16 जनवरी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार की अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रगति के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेष भूमि अद्याप्ति अधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि नौ गांवों को छोड़कर समस्त गांवों में अधिग्रहण की कार्यवाही हो चुकी है। अधिग्रहीत हो चुके प्रकरणों में भुगतान किया जा रहा है। एडीएम ने निर्देश दिए कि शेष 9 गांवों में अभिनिर्णय का कार्य बाकी है। उसे पूर्ण किया जाए एवं जिन किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है। उनकी भुगतान की पत्रावली भुगतान हेतु भेजी जाएं। गंगा एक्सप्रेसवे के संरेखण में आ रही परिसंपत्तियों को हटाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल परिसंपत्तियों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मिट्टी खनन के लिए संबंधित एजेंसियों को एडीएम ने निर्देश दिए कि विधि के अनुसार आवेदन किया जाए तथा जितनी अनुमति दी गई है उतना ही खनन किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह तथा यूपीडा लखनऊ के वरिष्ठ भूअर्जन अधिकारी सियाराम मौर्य, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि; संबंधित उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button