
(सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली)
जिला बदायूं के थाना जरीगनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला के 58 वर्षीय चंद्रकेश पुत्र सियाराम मंगलवार को अपने खेत में धान की रूपाई की तैयारी कर रहे थे दिन में लगभग 3 बजे अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया । एचटी लाइन की चपेट में आने से चंद्रकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही गांव में भगदड़ मच गई। परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए । भतीजे ने थाना जरीफनगर पुलिस को इस की सूचना दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


