
तिलहरशाहजहांपुर
मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री चंद्रकांता त्रिवेदी पीड़ित परिवार और तमाम समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।भाजपा नेत्री ने बताया कि उनकी पुलिस क्षेत्राधिकारी से फोन पर वार्ता हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह परिवार को इंसाफ दिलाएंगे।इस दौरान पीड़ित परिवार और साथ में आई दर्जनों महिलाएं कोतवाली गेट पर बैठकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दहाड़े मार कर रोने लगी।भाजपा नेत्री ने किसी तरह समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराया।महिलाओं के इस प्रदर्शन के चलते समय से पहले ही पीस कमेटी बैठक को भी बीच में आनन-फानन में खत्म कर उपजिलाधिकारी दीपशिखा कोतवाली से चली गई जिस पर भाजपा नेत्री चंद्रकांता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 2 मिनट का समय भी रोती बिलखती महिला को दिलासा देने के लिए नहीं निकाल सकी एसडीएम साहिबा,उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की पीड़ा ना सुनना सीधे-सीधे तानाशाही
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


