जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों व शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

शाहजहांपुर।डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कोतवाली तिलहर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों व शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में घोर लापरवाही के चलते कई नोटिस जारी किए ताकि उनकी कार्यशैली बेहतर हो सके।लेकिन कई नोटिस जारी होने के बाद भी जब इंस्पेक्टर की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नही हुआ तो डीएम ने उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को रिपोर्ट भेजी।जिसके बाद आज शासन ने कोतवाली तिलहर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को जनपद से बाहर स्थान्तरित करने व अनुशासनिक कार्यवाही करने के एडीजी स्थापना व एसपी शाहजहांपुर को निर्देशित किया है।जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर द्वारा बरती जा रही अनुशासनहीनता,स्वेच्छाचारिता तथा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों व शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने,निस्तारित की गयी शिकायतों की समीक्षा के दौरान अत्यधिक असन्तुष्ट फीडबैक प्राप्त होने के परिप्रेक्ष्य में अंतिम नोटिस
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


