उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

अधिवक्ता संघ द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का ऐलान

उतरौला/बलरामपुर। जिले की तहसील उतरौला में वकीलों और लेखपाल के बीच चल रहे विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दर्ज मुकदमे को लेकर वकील सड़कों पर उतर आएं हैं। सोमवार को वकीलों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। वकीलों ने दिनांक 17 जनवरी दिन मंगलवार को अधिवक्ता संघ तहसील गेट के सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का ऐलान किया है।
सोमवार को तहसील गेट के सामने प्रदर्शन कर वकीलों ने विरोध जताया। बता दें कि अधिवक्ता संघ व एडीएम की वार्ता शुक्रवार को हुई थी, जिसमें अधिवक्ताओं को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया था। वार्ता का कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अधिवक्ता संघ मंगलवार को चक्का जाम करेगा। वहीं, वकीलों का न्यायालय कार्य बहिष्कार के चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।
उधर, अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में मांगों को लेकर 12वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। अनशन पर आज्ञाराम वर्मा, डीएन सिंह, स्वामी नाथ गुप्त, भानु चौधरी, अम्बिका सिंह, शहवाज फजल खाँ, रुद्रेश कुमार सिंह, नजीब हैदर, अरम्भ सिंह व शादाब अहमद बैठे। इस दौरान मारुति नन्दन, जितेन्द्र चौधरी, नसीम अहमद, प्रह्लाद यादव, बेनी माधव तिवारी, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, जयकरन भारती, महेन्द्र पान्डेय, आलोक गुप्त, बबर अली इजहारुल, प्रवेश गुप्त व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button