उत्तर प्रदेशबरेली

बहेडी भ्रष्टाचार मुक्त हो :-,वरुण गाँधी 

बहेडी । मंगलवार को भाजपा सांसद वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र के बहेडी विधान सभा मे एक दिवसीय दौरे पर पहुचे वही सांसद का ग्राम गुड़वारा पर कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत भी किया सांसद ने बहेडी विधान सभा मे दर्जनो गाँवो का दौरा कर लोगो की शिकायते भी सुनी सांसद ने गाँव गुड़वारा सीकरी मल्हपुर पचपेडा उगनपुर नगर पंचायत फरीदपुर आदि गाँवो का दौरा किया वही सांसद ने बहेडी ब्लाक मे प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को घरो की चाबी भी वितरण की एंव महिला समूहो को चेक भी दिया बहेडी ब्लाक सभागार मे अधिकारियो व अपने प्रतिनिधियो के साथ मीटिग भी की मीटिग मे क्षेत्र के लोगो ने कहा कि खाद्य अधिकारी बहेडी बहुत भ्रष्ट है राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एक हजार रुपये लेते है और गरीबो को मात्र चार किलो राशन ही कोटेदारो से बटवाते है कोटेदारो की भी कम राशन देना मजबूरी है कि खाद्य अधिकारी कोटेदार से आठ रुपये प्रति राशन कार्ड की अबैध बसूली करते है इस रुपये मे तहसील से लेकर जिला तक बटवारा होता है इस पैसे मे सफेदपोश बाले भी लिप्त है जिसे सुनकर सांसद आग बबूला हो गये सांसद ने कहा मुझे बहेडी भ्रष्टाचार मुक्त चाहिये वही सांसद पटेरी फार्म पर स्वर्गीय निशान सिंह के आवास पर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की सांसद सह कार्यलय प्रभारी गुरविन्दर के आवास इग्राह पर पहुचकर कार्यकर्ताओ के साथ मीटिग भी की गाँव सीकरी मे सोनू ने कहा कि मेरी माँ जीवित है और मेरी माँ को मृत दिखा कर राशन कार्ड काट दिया जिससे सुनकर सांसद काफी नाराज हुये उन्हे कहा खाद्य विभाग बहेडी मे भ्रष्टाचार चर्म पर है साथ रहे गौरव त्यागी सरदार जैल सिंह अतर सिह राठौर ढाकन लाल गंगवार गुरविन्दर सिंह ओमकार प्यारे लाल बव्लू राठौर स्मिथ जौहारी झाझन लाल मगल सेन नहीम खाँ आकाश चौधरी अजीत सिह डा० चेतराम धर्मेन्द्र गंगवार नवल किशोर राजेन्द्र प्रधान योगेश प्रधान दिनेश प्रधान जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कुमार नहीम अहमद शरीफ अहमद हसीव अहमद असिफ प्रधान राजू मौर्य देवकुमार कान्ता प्रसाद आन्नद बाबू प्रधान अंकुश गंगवार सुरेश गंगवार रितेश गुप्ता सुरेश मौर्य झाझन प्यारे भवन चन्द आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे ।

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिर्पाट नाबाबगंज बरेली

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button