पीस कमेटी की बैठक में चौकी इंचार्ज में पढ़ाया शांति का पाठ

देवरनियाँ। कोतवाली बहेड़ी की नगर पंचायत फरीदपुर में आगामी त्योहार ईद व सावन माह में कावड़ यात्रा को लेकर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार विश्नोई ने चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। मीटिंग में चौकी इंचार्ज ने सभी को शांति पूर्वक एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह तुरंत पुलिस को बताए उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में व सार्वजनिक स्थान पर न करके अपने अपने घरों में कुर्बानी कर उसका खून नाली में न बहने दे ताकि किसी धर्म विशेष के व्यक्ति को ठेस पहुंच सके। उन्होनें कहा कि कोई भी किसी भी अफवाह का शिकार न हो खुराफात करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें खुराफात करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन पति देवदत राजपूत, सुनील कुमार, कामिल अल्वी, विकास मौर्य, जुबैर नायक, सद्दाम हुसैन, आलम प्रधान, कल्लू शाह अल्वी, सुरेश कुमार, अनीस अल्वी, बालक राम, डॉ.महेंद्र सहित क्षेत्रबासी मौजूद रहे।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिर्पाट नाबाबगंज बरेली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


