जिला जेल में चिकित्सा शिविर का आयोजन 300 से अधिक बंदियों का चेकअप हुआ

शाहजहांपुर । जिला जेल में विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा, आईपीएस के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मेडीकल कालेज द्वय के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी डाक्टर किरन अग्रवाल, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता तथा डाक्टर व अन्य तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने पुलिस अधीक्षक का सर्वप्रथम कारागार में पधारने तथा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया तथा समस्त बंदियों व स्टाफ की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही मेडीकल कालेज के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक अग्रवाल, धर्मपत्नी डाक्टर किरन अग्रवाल, उपचिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमित सिंह तथा ग्रुप कैप्टन प्रमोद कुमार गुप्ता तथा डाक्टर व अन्य तकनीकी स्टाफ का स्वागत व अभिनंदन किया।
महिला बंदियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तथा पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


