
निरसा विधानसभा अंतर्गत ससनबेरिया लखिमाता कोलियरी में स्तिथ जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में नोदिवसीय पूजा में पहुंचे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ।अरूप चटर्जी ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया , एवम निरसा वासियो ओर पूरे देश की ख़ुशी को मनोकामना की। इस मौके पर नटराज मंडल, प्रकाश घोष, अरूप मुखर्जी, तोतन गोप, संजीत मंडल, परिमल मंडल, संदीप मंडल, बिद्युत मंडल, मोलॉय गोप, सुबोध गोप, बिपन स्वर्णकार, नंदो गोप, समीर चंद्र एवम कई भक्तजन मौजूद थे।
रिपोर्टर_अरूप मुखर्जी धनबाद
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



